Anushka Sharma Photos: विराट कोहली ने अपनी बेहद खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा को 35वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने 7 बेहद हॉट तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विशेष अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हिस्सा ले रहे हैं। पिछले कुछ मुकाबलों में वह फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम की कप्तानी करते भी दिख रहे हैं।
आज टीम का मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स से है।
विराट कोहली भी गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने फिलहाल 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं। कोहली चाहेंगे कि उनकी टीम इस बार न केवल प्लेऑफ में पहुंचे, बल्कि पहली बार खिताब जीतने का कारनामा भी करे। कोहली शुरुआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं और आईपीएल में तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं।