दो दिन पहले अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मुंबई के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बॉडीगार्ड के साथ बाइक राइड करती दिखीं। अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की है, जिस वजह से उन्हें हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 17 मई, बुधवार को Anushka Sharma के बॉडीगार्ड सोनू शेख का चालान काटा और बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के बाइक चलाने के लिए 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बीते सोमवार को अनुष्का को सड़क जाम होने के बाद बाइक पर अपने बॉडीगार्ड के साथ सवारी करते देखा गया। वीडियो के ऑनलाइन शेयर होने और वायरल होने के बाद यूजर्स ने उनसे हेलमेट नहीं पहनने को लेकर सवाल किए। अब घटना के दो दिन बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अनुष्का के बॉडीगार्ड के खिलाफ चालान जारी किया। दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। जहां हेलमेट के साथ बाइक नहीं चलाने का जुर्माना 500 रुपये है, वहीं वैलिड लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने का जुर्माना लगभग 10 हजार रुपये है।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
यूजर्स ने ट्विटर पर कॉमेंट बॉक्स में जुर्माने का जवाब दिया और इस पर ध्यान देने के लिए डिपार्टमेंट को धन्यवाद दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सर/मैडम आपको बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते देखकर खुशी हो रही है। इसके लिए बहुत बहादुरी की जरूरत होती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बिना किसी पूछताछ के धारा 5/180 और धारा 3(1)/181 के साथ चालान कैसे और क्यों जारी किया गया? आप कैसे जानते हैं कि बाइक राइडर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।’ एक अन्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई सेलिब्रिटी भी किसी भी तरह के नियमों को तोड़ रहा है, तो उनके साथ सामान्य रूप से किसी भी अन्य इंसान की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। किसी भी तरह की पावर के बावजूद नियम सभी के लिए समान होने चाहिए।’
मुश्किल में फंसे थे बिग बी भी!
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठकर सवारी करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘राइड ब्वॉय के लिए धन्यवाद… आपको नहीं जानता… लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया… तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए… धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट के ओनर।’
अमिताभ बच्चन ने दी सफाई
बिग बी ने जैसे ही ये फोटो शेयर की, वो यूजर्स के निशाने पर आ गए। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनकी आलोचना होने लगी। इसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आश्वासन दिया था कि वे कार्रवाई करेंगे। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बाद में अपने ब्लॉग में सफाई में लिखा कि साउथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग के लिए सभी ऑफिशियल परमीशन ली गई थी और वो कोई कानून नहीं तोड़ रहे थे।
कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी अनुष्का
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को पिछली बार ‘कला’ (2022) मूवी में कैमियो में देखा गया था। इस महीने के आखिरी में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी। बताया जा रहा है कि वो फ्रेंच रिवेरा में हो रहे इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी।