जिला सोलन में बीते कुछ समय पहले सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली थी जिसके चलते शहर वासियों ने राहत की सांस ली थी परंतु जिला सोलन में एक बार फिर अब सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है जिसके चलते किसानों ने अब राहत की सांस ली है बीते कुछ दिनों पहले किसानों को बीन की फसल के उचित दाम मिलने से किसान काफी खुश नजर आए
जिला सोलन में सब्जियों के रिटेल दामों के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी जतिन साहनी ने बताया कि किसानों को इस बार अपनी पैदावार के उचित दाम मिल रहे हैं जतिन साहनी का कहना है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपए हैं आम के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिससे आम 55 से ₹140 तक रिटेल हो रहा है लगभग सभी सब्जियों के दाम ठीक है परंतु प्याज के दामों में रोजाना गिरावट आ रही है बीते दिनों लहसुन के दामों में भी गिरावट हुई थी परंतु फिर से लहसुन के दाम में उछाल आकार लहसुन 100 पार पहुंच चुका है