हमीरपुर
प्रदेश के कई जिलों में बढ रही चोरियों के मामलों में हमीरपुर पहुंचे डीआईजी मधूसूदन ने कहा कि चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी और पुलिस पैट्रोलिंग को बढाया जाएगा। साथ ही डीआईजी ने लोगों से आवाहन किया है कि अनजान व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस डीआईजी मधुसूदन ने आज हमीरपुर जिला के पुलिस थानों के अलावा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस थाना हमीरपुर मंें पहुंच कर मधुसूदन ने आकर रिकार्ड जांचा और सारी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पुलिस थाना हमीरपुर में पहुंचे डीआईजी मधुसूदन का स्वागत किया गया। मधुसूदन ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि हमीरपुर में कानून व्यवस्था सुदृढ है और पुलिस विभाग में भी कार्य बढिया से चला हुआ है। उन्होनंे बताया कि पुलिस थाना, पुलिस लाइन के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी जाकर निरीक्षण किया गया है। इस मौके पर एसपी गोकूल चद्रेंन के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी मौजुद रहे ।
डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि जिला में बढ रही चोरियों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पैट्रोलिंग बढाई जा रही है । उन्होंने लोगों से भी आवाहन किया है कि अगर किसी को कोई अनजान व्यक्ति अपने क्षेत्र में नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
वहीं प्रदेश में कई पुलिस थानों में एचएसओ की तैनाती नहीं होने पर डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि कुछ प्रमोशन अभी रूकी हुई है और जल्द ही पुलिस थानों में खाली पदों को भरा जाएगा।