युवाओं से की बेस्ट बिजनेस आइडिया सांझा करने की अपील

युवाओं से की बेस्ट बिजनेस आइडिया सांझा करने की अपील

दिवाकर सिंह लंदन में एक बहुत बड़े उद्योगपति हैं। “क्रिकल” नाम से उनका स्टार्ट अप लंदन के टॉप 101जोकि सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्टार्ट अप में से एक है। दिवाकर सिंह, अजय महाजन की एक इस खास मुहीम के साथ, पहले जज के तौर पर जुड़े हैं।उन्होंने इस नई कैंपेन को बहुत ही अहम पहल बताया जो की नूरपुर क्षेत्र के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दिवाकर सिंह ने इसके लिए युवाओं को अपने बेस्ट बिजनेस आइडिया जिससे की रोजगार सृजन के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हों को अजय महाजन के साथ शेयर करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है की 12 सितम्बर को नूरपुर के पूर्व विधायक “Bio Data दो, नौकरी लो” ki मुहीम को शुरू किया था जिसमे 1 सप्ताह के भीतर 7000 से भी अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।युवाओं के लिए अपने अभियान के दूसरे चरण को आगे बढ़ाते हुए, अजय महाजन ने 23 सितंबर को “आइडिया 10 लाख” कैंपेन की शुरुआत की जिसमे बेस्ट बिजनेस आइडिया एवं रोजगार सृजन के बेस्ट आइडिया को पहले इनाम के तौर पर 5 लाख, दूसरे बेस्ट आइडिया को 3 लाख और तीसरे बेस्ट आइडिया को 2 लाख की इनाम राशि दिए जाएगी।

इसके साथ साथ, 10 अन्य प्रतिभागियों को भी 20-20 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। अजय महाजन ने दिवाकर सिंह को धन्यवाद करते हुए, नूरपुर के युवाओं को अपने बेस्ट बिजनेस आइडिया शेयर करने का आग्रह किया। इस नई मुहीम में भी युवाओं का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।