Apple ने हाल ही में 10th Gen iPad और iPad Pro को लॉन्च किया है और साथ ही iPad mini और iPad Air को महंगा कर दिया है। iPad mini और iPad Air की कीमतों में 6,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
आमतौर पर एपल के नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद पुराने प्रोडक्ट सस्ते होते हैं लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद आईफोन 13 और 12 सीरीज तो सस्ती हुई थी लेकिन आईफोन एसई सीरीज महंगी हो गई। Apple ने हाल ही में 10th Gen iPad और iPad Pro को लॉन्च किया है और साथ ही iPad mini और iPad Air को महंगा कर दिया है। iPad mini और iPad Air की कीमतों में 6,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
iPad mini को 2021 में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है। यह कीमत 64GB+Wi-Fi मॉडल की है। इसकी कीमत में 3,000 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 6GB+LTE मॉडल की कीमत अब 64,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 64,900 रुपये हो गई है। iPad mini के 256GB+LTE वर्जन को अब 79,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
iPad Air 2022 के 64GB+Wi-Fi की कीमत 69,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 54,900 रुपये थी। iPad Air 2022 के 64GB+LTE की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+cellular मॉडल को 89,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
आपको याद दिला दें कि iPad (10th Gen) को 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत और नए iPad Pro को 81,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। HDFC बैंक के कार्ड या अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।