Apple iphone 14: इस दक्षिण अमेरिकी देश ने आईफोन पर लगाया बैन, चार्जर नहीं तो मोबाइल नहीं

Apple iphone 14: ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसी के साथ ब्राजील की सरकार ने आईफोन के साथ चार्जर ना देने को लेकर एपल पर करीब 18 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। ये बड़ा झटका है।

Suspend IPhone Sales

सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि ग्राहकों को उन्हें पूरा प्रोडक्ट नहीं दिया गया है

नई दिल्लीः एक दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील ने आईफोन पर बैन लगा दिया है। अब एपल (Apple) ब्राजील में अपने मोबाइल (iPhone) नहीं बेच पाएगा। हालांकि एपल एपल (Apple) का कहना है कि वह ब्राजील के इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसी के साथ ब्राजील की सरकार ने आईफोन (iPhone) के साथ चार्जर (charger) ना देने को लेकर एपल पर करीब 18 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एपल (Apple) के आईफोन 14 (Apple iphone 14) सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले ब्राजील ने एपल (Apple Inc) को ये बड़ा झटका दिया है। इससे एपल के नए फोन की लाॅन्चिंग पर असर पड़ना तय है। सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि ग्राहकों को उन्हें पूरा प्रोडक्ट नहीं दिया गया है।
साल 2020 से चार्जर को फोन के साथ देना कर दिया है बंद
बात दें कि एपल एपल (Apple) ने साल 2020 में अपने आईफोन 12 ( iPhone 12) को लाॅन्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने आईफोन के साथ चार्जर को देना बंद कर दिया था। कंपनी का कहना है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाया गया है। हालांकि एपल के इन तर्कों को कथिततौर पर न्याय मंत्रालय ने खारिज कर दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि फोन के साथ चार्जर ना देने से पर्यावरण के लिए सुरक्षा का कोई सबूत नहीं है।

आज होनी है आईफोन 14 की लाॅन्चिंग
आज बुधवार यानी 7 सितंबर 2022 को आईफोन 14 (iPhone 14) सीरीज की लाॅन्चिंग होने जा रही है। ये नए आईफोन भी बिना चार्जर के बिकने वाले थे। ऐसे में आईफोन 14 की लाॅन्चिंग से ठीक पहले सरकार के इस आदेश ने कंपनी की चिंता बढ़ा दी है। आज एपल अपनी 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। नए आईफोन के अलावा एपल वॉच सीरीज 8 को भी लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आईफोन के साथ इस बार सबसे बड़ा बदलाव नॉच को लेकर होगा।

ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने दिया है ये आदेश
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, एपल को उसके आईफोन 12 और नए माॅडल की बिक्री बंद करने का आदेश ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने दिया है। ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने ये भी आदेश दिया है कि एपल उन सभी आईफोन के माॅडल की बिक्री बंद करे जो चार्जर के साथ नहीं आ रहे हैं। मंत्रालय का कहना है कि मोबाइल के साथ चार्जर न देना ग्राहकों के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार के अंतर्गत आता है।