अदाणी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सेब की भारी आमद के कारण मंडियों में कीमतें गिरी हैं। वहीं, संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा है कि निजी कंपनियां खुलेआम लूटखसोट मचा रही हैं।
अदाणी एग्रो फ्रेश लिमिटेड कंपनी ने सेब खरीद के दाम अब 11 रुपये प्रतिकिलो तक घटा दिए हैं। इस कटौती के बाद अदाणी के सेब खरीद के दाम बीते 12 सालों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं। 2010 में सेब खरीद का न्यूनतम मूल्य 65 रुपये था, जो अब 60 रुपये घोषित किया गया है। बुधवार से कंपनी एक्स्ट्रा लार्ज 30, लार्ज मीडियम स्मॉल 60, एक्स्ट्रा स्मॉल 50, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा स्मॉल 43 और पित्तू 32 रुपये किलो के दाम पर सेब खरीदेगी। सरकारी मंडियों में भी बीते छह दिनों के भीतर सेब के दाम 400 से 600 रुपये तक प्रति पेटी गिर चुके हैं
इससे पहले कंपनी तीन बार दाम घटा चुकी है। वहीं, खरीद केंद्रों पर सेब की आमद में भारी बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कंपनी ने कुमारसैन के बिथल स्टोर को 15 और ठियोग के सैंज स्टोर को 17 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। रोहड़ू के मेहंदली स्टोर पर भी सेब खरीद बंद है। अदाणी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सेब की भारी आमद के कारण मंडियों में कीमतें गिरी हैं। वहीं, संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा है कि निजी कंपनियां खुलेआम लूटखसोट मचा रही हैं।