Apple Tim Cook: ओ वॉव! आईफोन से खींची उस तस्वीर में क्या था जिसे देख टिम कुक चौंक पड़े

Iphone के दीवाने हर शहर में मौजूद हैं। ऐसे में जब मुंबई और दिल्ली में स्टोर खुले तो लोग दौड़ पड़े। टिम कुक भारत आए हुए हैं। वह मुंबई के बाद दिल्ली आए। पीएम मोदी से मिले और रेल मंत्री ने उन्हें एक रोचक तस्वीर दिखाई। दीवार पर टंगी उस तस्वीर को देख एपल के सीईओ Tim Cook भी चौंक पड़े।

नई दिल्ली: एपल स्टोर पहले मुंबई में खुला, फिर दिल्ली में। लंबी लाइनें देखी गईं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एपल के सीईओ टिम कुक भारत की एक तस्वीर देखने के बाद आश्चर्य जताते दिखाई देते हैं। वह कहते हैं- ओह, वॉव। दरअसल, दीवार पर एक विहंगम तस्वीर टंगी होती है। इसमें एक रेलवे ब्रिज दिखाई देता है। केंद्रीय मंत्री हाथ के इशारे से बताते हैं कि यह ब्रिज एफिल टावर से करीब 30 मीटर ऊंचा है। इसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन किया गया है। हाल में हमने रेलवे ट्रैक चालू किया है और दिसंबर तक हम इस पर वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे। आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस तस्वीर की विशेषताएं बताते सुने जाते हैं। मंत्री ने 26 सेकंड का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेड इन इंडिया आईफोन से ली गई तस्वीर।’

केंद्रीय रेल मंत्री ने जो तस्वीर दिखाई उसमें बादल भी दिखाई दे रहे हैं। पूरी बात समझने के बाद टिम कुक बोल पड़े, ‘ओह, वॉव। यह तो स्पेशल है।’ जी हां, जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार है। यह नदी के तल से 1178 फीट की ऊंचाई पर है। यह रेलवे ब्रिज कटरा को बनिहाल से जोड़ता है। यह प्रोजेक्ट उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। ट्विटर एक इजरायली नागरिक ने लिखा, ‘जय हिंद, यह एपल।’ अंबर लिखते हैं कि आईफोन से ली गई तस्वीर भारत की बॉटम से टॉप तक की यात्रा को दिखाती है। वैभव ने लिखा कि यह न्यू इंडिया की तस्वीर है।

apple news

दिल्ली में टिम कुक।

एपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को ही दिल्ली में कंपनी के फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया। साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एपल का ब्रांडेड रिटेल स्टोर प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था। कुक ने खुद लोगों का स्वागत किया। खास बात यह है कि स्टोर में 70 से ज्यादा स्टाफ हैं जो 18 राज्यों से आते हैं और कुल 15 से ज्यादा भाषाएं बोलते हैं।