ऐपल के मार्केटिंग हेड ने दिया हिंट, USB Type-C के साथ आएगा iPhone 15

USB Type-C के साथ आएगा iPhone 15

USB Type-C के साथ आएगा iPhone 15

नई दिल्ली. ऐपल  जल्द ही USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ अपने iPhone की शिपिंग शुरू कर सकती है. अभी तक कंपनी iPhone मॉडल को एक लाइटनिंग पोर्ट के साथ शिप करती थी, जो उसके डिवाइस को USB Type-C चार्जर के साथ इन-कम्पैटिबल बनाता है. इसे इन दिनों अधिकांश स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि Apple iPhone 15 और उसके अपग्रेडेड मॉडल में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टाईप-सी पोर्ट देने की घोषणा नहीं की है.

इस बीच ऐपल के मार्केटिंग हेड Greg Joswiak ने अपकमिंग आईफोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आने को लेकर कहा है कि हमें यूरोपियन यूनियन के नए नियम का पालन करना होगा. हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. हालांकि, कंपनी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं है और इससे ई-वेस्ट भी तेजी से बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ऐपल टाईप-सी पोर्ट पर कब स्विच करेगी.

iPhone 15 में मिल सकता है टाइप-सी पोर्ट
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में मार्क गुरमन द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स में कहा गया था कि 2023 के अंत में लॉन्च होने वाले iPhone 15 में टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. यह पहला iPhone मॉडल होगा जो USB टाइप-सी पोर्ट के साथ शिप होगा. बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने अक्टूबर की शुरुआत में टेक कंपनियों को झटका देते हुए नया नियम लागू किया था जिसके तहत सभी स्मार्टफोन मेकर्स कंपनियों को 2024 से अपने डिवाइसेज में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट देना होगा.

भारत में लागू हो सकती है कॉमन चार्जर पॉलिसी
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कॉमन चार्जर के नियम को जल्द लागू किया जा सकता है. इसके अलावा दो अलग-अलग प्रकार के चार्जर की पॉलिसी को भी लागू करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि चार्जर से जुड़े नियमों को कब तक लागू किया जाएगा.

इन ऐपल डिवाइस में मिलता है USB Type-C पोर्ट
बता दें कि ऐपल का आईफोन 15 USB-C पोर्ट के साथ आने वाला पहला डिवाइस नहीं होगा. कंपनी ने ऐपल ने पहले ही अपने मैक, कई आईपैड टैबलेट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ एक्सेसरीज की शिपिंग शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2023 से iPhone 15 में यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट, एंट्री-लेवल iPad और AirPods के चार्जिंग केस को शामिल करेगी