अपनी हंसी से लोगों को झंकझोरकर रख देने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के साथ शो कर रही हैं। काफी पॉप्युलर होने के बावजूद उन्हें रोल्स नहीं मिल रहे हैं।

बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करने वाली अर्चना पूरन सिंह ने जलवा, राजा हिंदुस्तानी, मोहब्बतें, कुछ कुछ होता है जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। लेकिन जो सफलता उन्हें श्रीमान श्रीमति, जाने भी दो पारो, जुनून जैसे टीवी शोज से मिली, वह पॉप्युलैरिटी मूवीज ने नहीं दिलाई। उन्होंने कॉमेडी सर्कस का पहला सीजन जज किया। जब वह घर-घर में फेमस हो गईं तो उन्होंने इसके बाकी सीजन्स भी कर डाले। उनके ठहाकों से स्टेज क्या पूरा देश गूंजने लगा था। साल 2019 में वह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनीं और तीन साल से इससे जुड़ी हुई हैं। हालांकि ये शोज करने के बाद एक्ट्रेस को अब दूसरा काम नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि उन्हें कोई भी दूसरे जॉनर के रोल्स ऑफर करने के लिए तैयार ही नहीं है।
‘इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन’ (India’s Laughter Champion) को प्रमोट करने के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बात की। यहां उन्होंने बताया कि उनके पास रोल्स की कमी है। वह कहती हैं-‘ वो इमेज एकदम सॉलिड है। लोग सोचते हैं कि मिसेज ब्रगेंजा (Ms Braganza) के बाद वह मुझे क्या ऑफर करें? कुछ कुछ होता है के रिलीज को 25 साल बीत चुके हैं और वो किरदार अभी-भी मुझे फॉलो कर रहा है। लोगों को ऐसा भी लगता है कि मैं कॉमेडी के लिए एकदम सही हूं। लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को ठगा हुआ और वंचित महसूस करती हूं। मैं अच्छे रोल्स के लिए तरसती रहती हूं।’

अर्चना पूरन सिंह अच्छे रोल्स के लिए तरस रही हैं।
अर्चना पूरन सिंह को नहीं मिल रहा काम
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने आगे कहा- लोग ये कहते हैं कि अगर आपको एक जैसे ही रोल्स मिल रहे हैं तो इसका मतलब आप बहुत किस्मत वाली हैं कि दर्शक आपको ऐसे ही देखना चाहते हैं। हालांकि मेरा मानना ऐसा है कि ये एक एक्टर की मौत से कम नहीं है। मुझे याद है कि एक बार नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर काम मांगा था मुझे अब लगता है कि मैं भी ऐसा ही करूंगी। डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से काम के लिए पूछूंगी।

अर्चना पूरन संह करना चाहती हैं एक्टिंग
अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि वह मीनिंगफुल रोल्स और सिनेमा करना चाहती हैं। साथ ही एक्ट भी करना चाहती हैं। उनका कहना है, ‘एक एक्टर के नाते मैं परफॉर्म करने के लिए मरी जा रही हूं। लोगों ने सिर्फ मेरे क्राफ्ट का एक ही एक्सपेक्ट देखा है। मेरा एक सीरियस साइड भी है। मैं कॉमेडी से ज्यादा भी बहुत कुछ कर सकती हूं। मैं रो भी सकती हूं। रुला भी सकती हूं। मेरा ये साइड अभी दिखाना बाकी है। मुझे यकीन है कि ऐसा एक दिन जरूर होगा।’

अर्चना पूरन सिंह अब ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रही हैं।