पुरानी कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, इन छह बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा नुकसान

For Reference Only

नई कार की तरह ही पुरानी कार खरीदना काफी आसान हो गया है। बाजार में आकर्षक फाइनेंस स्कीम और कम दाम के कारण लोग पुरानी कार खरीदते हैं। ऐसे में कुछ बातों की अनदेखी करने से नुकसान हो सकता है। इस खबर में हम कुछ बातों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर पुरानी कार खरीदने के समय हम नुकसान से बच सकते हैं।

कार को ध्यान से देखें

For Reference Only

जब भी पुरानी कार खरीदने जाएं उसके पहले कार पर बारीकी से नजर बनाएं। कार को ध्यान से देखने पर कार में खामियों की जानकारी मिल जाएगी। साथ में आपको इस बात की भी जानकारी हो जाएगी कि कार खरीदने के बाद आपको कितना और खर्चा करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की चेकिंग करें

For Reference Only

कार खरीदने से पहले कार का नंबर लेकर संबंधित अथॉरिटी से डिटेल्स चेक करें। ऐसा करने पर आपको कार के मालिक और अन्य जानकारियां मिल जाएंगी। इससे एक बात को पक्की हो जाएगी कि जो व्यक्ति आपको कार बेच रहा है वो आपको कार के बारे में सही जानकारी दे रहा है या नहीं। इसके साथ ही कार के ऊपर कोई चालान है या नहीं, टैक्स बकाया है या नहीं आदि की जानकारी भी आपको मिल जाएगी।

कंपनी से लें रिकॉर्ड

For Reference Only

कोशिश करें कि कार को पास के सर्विस सेंटर पर ले जाएं। वहां जाकर कंपनी के सर्विस सेंटर से उसकी जानकारी लें। ऐसा करने पर आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी कि क्या कार समय पर सर्विस होती है या नहीं। कार में कभी किसी पार्ट को बदला गया है या नहीं। अगर बदला गया है तो उसकी जानकारी आपको दी गई है या नहीं।

इंश्योरेंस चेक करें

For Reference Only

कार के पेपर्स देखते समय इंश्योरेंस को भी जरूर देखें। इसमें आपको पता चलेगा कि कार पर कभी क्लेम लिया गया है या नहीं। साथ ही आपको इसमें कार की वैल्यू की भी जानकारी मिल जाएगी।