डिफेंस कोचिंग के नाम पर कहीं आपसे तो नहीं हो रही ठगी? कुछ ऐसा है दून के इंस्टीट्यूट्स का हाल

देहरादून में डिफेंस कोचिंग के नाम पर ठगी चल रही है.

देहरादून में डिफेंस कोचिंग के नाम पर ठगी चल रही है.

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे डिफेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट में अगर आप या फिर आपका कोई परिचित पढ़ रहा है तो हमारी ये खबर आपके लिए है. इंडियन मिलिट्री एकेडमी और RIMC में एडमिशन दिलाने के नाम पर यहां जमकर गड़बड़ियां चल रही हैं. न इनके कोई नॉर्म्स हैं और न ही कोई पूछने वाला. सेना में जाने का सपना पाले अगर आपका कोई अपना भी डिफेंस इंस्टीट्यूट में कोचिंग ले रहा है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने शनिवार को देहरादून के डिफेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट में छापेमारी की तो ज्यादार इंस्टीटूट के पास डॉक्यूमेंटस ही नहीं मिले. बाल आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कपरवान ने कहा, इंडियन मिलट्री एकेडमी और डिफेंस संस्थाओं में भर्ती करवाने को लेकर जो पढ़ाई करवाई जा रही है, वहां पढ़ाने वाले टीचर्स का फिजिकल ट्रेनिंग से लेकर सब्जेक्ट से कोई सरोकार ही हो नहीं पाया गया है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलते पाए गए. करनपुर, ईस्ट कैनाल रोड पर चल रहे ज्यादातर कोचिंग इंस्टीट्यूट से शिकायत मिलने के बाद बाल आयोग ने शनिवार को छापेमारी की.

वहीं इस मामले में जब डिफेंस इंस्टीट्यूट संचालकों से पूछा गया तो कुछ बगले झांकते नजर आए, तो कुछ सफाई दे रहे हैं कि सभी डॉक्यूमेंटस प्रोवाइड करवा देंगे. उत्तराखण्ड में सेना में जाने का सपना तकरीबन हर परिवार से जुड़ा कोई न कोई व्यक्ति देखता है. ऐसे में बाल आयोग अब इस मामले में सख्ती दिखाता नजर जरूर आ रहा है, बशर्ते इसका कोई असर दिखे.