नई दिल्ली: विदेश यात्रा पर जाने वाले अक्सर कंफ्यूज़न में होते हैं कि उनके मोबाइल फोन में बाहर नेटवर्क होगा या नहीं, प्लान कौन सा रिचार्ज करवाना है या फिर कौन सा विकल्प का इस्तेमाल करना है. ऐसे कई सवाल हैं जो ज्यादातर यात्रियों के मन में आते हैं. लेकिन, उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं होता है. ऐसे में अपने प्रिय लोगों से कम्युनिकेशन टूट सकता है और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि विदेश यात्रा के लिए सिम कार्ड, ईसिम और अंतरराष्ट्रीय प्लान में किसे चुनना अवल होगा.
1. कई लोग जो विदेश यात्रा पर जाते हैं वो नया सिम यानि लोकल सिम खरीद लेते हैं. लोकल सिम एयरपोर्ट और फोन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाते हैं. उन सिम में पहले से ही कॉल, मैसेज और इंटरनेट के लिए क्रेडिट डाला हुआ रहता है. नया सिम खरीदना थोड़ा महंगा पड़ता है क्योंकि कंपनी वाले जानते हैं कि ग्राहक को अभी सिम की आवश्यकता ज्यादा है.
2. ई सिम मोबाइल फोन में लगने वाली वर्चुअल सिम होती है. यह एक नई टेक्नोलॉजी है. यह आम सिम से बिल्कुल अलग होती है. इसे मोबाइल में डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. अगर विदेश यात्रा के लिए जा रहे हैं तो ई सिम एक अच्छा विकल्प है.