Fifa World Cup Argentina vs Croatia: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने क्रोएशिया को हराया। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने मुकाबले में गोल करने के साथ ही एक असिस्ट भी किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
लुसैल: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सउदी अरब से अपना पहला मैच हारने वाली अर्जेंटीना (Croatia vs Argentina) ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सेमीफाइनल में टीम की टक्कर पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया से थी। क्रोएशिया ने पिछले मैच में ब्राजील को हराया था लेकिन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना के सामने उनका जादू नहीं चला। अर्जेंटीना ने मुकाबले को 3-0 से अपने नाम कर फाइनट का टिकट कटा लिया।
मेसी ने खोला टीम का खाता
34वें मिनट में कप्तान लियोनेल मेसी के गोल से अर्जेंटीना का खाता खुला। उन्होंने यह गोल पेनल्टी पर किया। मेसी का यह फीफा वर्ल्ड कप 2002 में 5वां और वर्ल्ड कप इतिहास में 11वां गोल था। क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने ने जूलियन अल्वारेज पर फाउल किया। इसे बाद अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली और मेसी ने गोल दाग दिया। टीम के लिए दूसरा गोल 39वें मिनट में अल्वारेज ने किया। वह हाफ लाइन से अकेले गेंद लेकर आए और क्रोएशियाई खिलाड़ी को मात देते हुए उसे गोल पोस्ट में डाल दिया।
तीसरे गोल में दिखा मेसी मैजिक
अर्जेंटीना के लिए 69वें मिनट में जूलियन अल्वारेज ने तीसरा गोल किया। इस गोल में 35 साल के लियोनेल मेसी का अहम योगदान था। वह क्रोएशिया के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गेंद को लेकर पेनल्टी एरिया तक पहुंच गए। लेकिन वहां क्रोएशिया के दो डिफेंडर थे। इसके बाद मेसी ने गेंद को अल्वारेज की तरफ पास किया। उन्होंने इसे आसानी से पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 3-0 के बढ़त दिला दी। क्रोएशिया ने कोशिश जारी रखी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
छठी बार फाइनल में अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की टीम छठी बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। फाइनल में उसकी भिड़ंत फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। अर्जेंटीना की टीम 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुकी है। लियोनेल मेसी दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2014 में वह फाइनल में उतरे थे। तब अर्जेंटीना को जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी।
मोड्रिच का सपना फिर टूटा
37 साल के क्रोएशियाई कप्तान लुका मोड्रिच के वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर टूट गया है। 2018 में हुए टूर्नामेंट में उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। ब्राजील को मात देने के बाद क्रोएशिया से उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन अर्जेंटीना के खिलाफ टीम के खिलाड़ी जूझते दिखे। मोड्रिच का जादू भी नहीं चला और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शनिवार को तीसरे स्थान के मुकाबले में मोड्रिच आखिरी बार वर्ल्ड कप में नजर आ सकते हैं।