सोलन के कंडाघाट में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है | यह माह एरिफ कम्पनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है | इस अभियान के तहत क्षेत्र वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि वह नियमों के प्रति जागरूक हो कर अपनी और अन्य नागरिकों की जान बचा सकते है | इस मौके पर एरिफ कम्पनी के सुरक्षा मैनेजर अविनाश दुबे ने बताया कि समाजिक दायित्व को पूरा करने के उदेश्य से वह प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाते है | उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखो लोग भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते है क्योंकि वह नियमों की पालना नहीं करते है इस लिए देश के नागरिकों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि अनमोल जीवन को बचाया जा सके |
अधिक जानकारी देते हुए एरिफ कम्पनी के सुरक्षा मैनेजर अविनाश दुबे ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके तहत जहाँ एक ओर चालकों परिचालकों के लिए नेत्र जांच शिविर चलाए जा रहे है वहीँ दूसरी और वाहन चालकोंको यातायात नियमों के बारे में अवगत भी करवाया जा रहा है ताकि वह किसी दुर्घटना का शिकार न हों | उन्होंने कहा कि कम्पनी का उदेश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सभी सुरक्षित रहें |