अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नौणी ने ,पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया | कार्यक्रम में, स्कूल निदेशक हरि सिंह टाटेर, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर ,स्कूल के अध्यापकों , और कुछ छात्रों, द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसके माध्यम से, लोगों को पौधे रोपने के लिए ,जागरूक किया गया ,और नारों के माध्यम से, बताया गया कि ,वृक्ष सभी के लिए क्या महत्व रखते हैं।
अधिक जानकारी देते हुए , स्कूल निदेशक हरि सिंह टाटेर ने बताया कि, वह प्रत्येक वर्ष ,पौधा रोपण का कार्यक्रम करते हैं। जिसमे , स्कूल के अध्यापक , विद्यार्थी, और स्थानीय नागरिक ,बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि, पौधरोपण के इस कार्यक्रम में ,स्कुल प्रशासन द्वारा, फल दार पौधे रोपे गए है। इस कार्यक्रम में ,नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति , और पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर का, भरपूर सहयोग उन्हें मिला है। जिसके लिए वह, उनका धन्यवाद करते है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से ,प्रकृति को संजोने ,और अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए ,आग्रह किया ,ताकि हिमाचल की सुंदरता कायम रह सके।