Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक और तूफानी प्रदर्शन

Arjun Tendulkar Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब उत्तर प्रदेश के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 5 मैच खेलने के बाद अर्जुन ने 6 से भी कम की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।

जयपुर: मुंबई के लिए घरेलू मैचों में मौका नहीं मिलने के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा का रुख कर लिया है। वह टीम के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खेल रहे हैं। यहां अर्जुन लगातार गेंद से धमाल मचा रहे। वह किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी ले रहे हैं। मंगलवार को टूर्नामेंट में गोवा का मुकाबला उत्तर प्रदेश से था। इस मैच में भी अर्जुन ने गेंद से कमाल किया और उनकी टीम को जीत मिली।

पहले ही ओवर में कप्तान का शिकार

अर्जुन तेंदुलकर ने उत्तर प्रदेश की पारी के पहले ही ओवर में कप्तान करण शर्मा को बोल्ड कर दिया। करण अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने पहली तीन गेंदें डॉट खेली। इसके बाद चौथी गेंद पर करण बोल्ड हो गए। अर्जुन ने अपने दूसरे स्पेल में भी कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और समीर चौधरी का विकेट भी चटकाया।

18वें ओवर में चार डॉट बॉलअर्जुन तेंदुलकर 18वां ओवर लेकर आए। इस समय क्रीज पर आईपीएल की कमाल की बल्लेबाजी कर चुके रिंकू सिंह थे। अर्जुन ने रिंकू के खिलाफ चार डॉट गेंदें फेंकी और मुकाबले को गोवा की तरफ मोड़ दिया। चार ओवर के स्पेल में अर्जुन तेंदुलकर ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 13 डॉट गेंदें फेंकी। अंत में गोवा ने 131 रनों को डिफेंड करते हुए मुकाबले को 11 रनों से अपने नाम कर लिया।

5 मैच 8 विकेटअर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिये हैं। इन दौरान अर्जुन ने सिर्फ 5.11 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। टॉप-10 विकेट-टेकर में अर्जुन की इकोनॉमी सबसे बेहतर है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है।