Arjun Tendulkar century on debut: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार डेब्यू किया। राजस्थान के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में धमाकेदार बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी।
गोवा: अबतक अर्जुन तेंदुलकर की पहचान सिर्फ सचिन तेंदुलकर के बेटे के रूप में थी, लेकिन अब इस युवा प्लेयर ने बुधवार को आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में अर्जुन शतकवीर बन चुके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ मैच के दूसरे दिन सेंचुरी ठोक दी। अपनी इस शतकीय पारी में अर्जुन ने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए।
पापा के रिकॉर्ड की बराबरी
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपने पहले ही रणजी मैच में अर्जुन ने सेंचुरी ठोकी। इसे संयोग कहिए या इत्तेफाक कि तेंदुलकर परिवार के लिए दिसंबर का महीना काफी भाग्यशाली रहा। इससे पहले सचिन ने गुजरात के खिलाफ दिसंबर 1988 में नाबाद 100 रन बनाए थे। फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय सचिन सिर्फ 15 साल के थे, लेकिन अभी अर्जुन की उम्र 23 साल है।
IPL में मुंबई से खेलते हैं अर्जुन
इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं हालांकि उन्हें अबतक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले अर्जुन तेंदुलकर खास ट्रेनिंग ले रहे थे। विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह जूनियर तेंदुलकर को खुद क्रिकेट का ककहरा सीखा रहे थे।