सोमवार 3 अक्तुबर को अर्की क्षेत्र के पहाडी़ गांव झुंडला की मनमोहक वादियों में स्थित देव मढोड़ मेला का आयोजन संपन्न हुआ। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल से देव मढोड़ इस स्थान पर विराजमान है। यह स्थानीय लोगों के ईष्टदेव है। पिछले 30 वर्षों से देव मढोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भारी संख्या में युवाओं, महिलाओं व बच्चो ने मेले का आकर्षण बढा़ दिया। देव मढोड़ की विशेष पूजा में लोगों ने भाग लिया व भंडारे का आनंद लिया। देव मढोड़ समिति द्वारा आयोजित इस मेले में कबड्डी खेल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। प्रतियोगिता में रैफरी रतन लाल, (डी.पी.ई) व चमन लाल ठाकुर (पी.ई.टी) स्कोर कीपर हरीश ठाकुर, पंकज शर्मा व चमन लाल टाईम कीपर जीत राम (डी़.एम) रहे। कबड्डी के फाइनल में बलेरा बनाम ममलीग के बीच हुए रोमांचक मैच में ममलीग टीम बलेरा को हराकर चैंपियन बनी। विजेता टीम को 8100 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी दी गई। शतरंज में योगेश जोशी विजेता व गौरव उप-विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में कुनिहार चैस एशोसिएशन का सहयोग रहा।
मेले में मुख्यातिथि के रूप में अर्की विकास समिति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर रहे। उन्होंने इस मेले के आयोजन पर 11000 रूपये दानराशि दी तथा सोलर लाईट देने के लिए कहा। मीडिया के माध्यम से मेले का लाइव प्रसारण हेमराज द्वारा किया गया। वीडियो व फोटोग्राफी अभय कंवर द्वारा की गई। देव मढोड़ समिति अध्यक्ष ब्रजभूषण गौतम, उपाध्यक्ष शशिकांत, सचिव दीनानाथ, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सदस्य कृष्ण कांत, भूपेंद्र, देवेंद्र, ललित, कैलाश, वीरेंद्र आदि द्वारा मेला आयोजन का प्रबंधन किया गया। वरिष्ठ सदस्य जयदेव शास्त्री, कैलाश, अमर देव आदि मौजूद रहे। युवा बीडीसी सदस्य शशिकांत ने इस मेले के प्रचार प्रसार में अहम योगदान दिया। शशिकांत ने स्थानीय जनता का इस मेले में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया। पुलिस, मैडिकल,पानी व बिजली सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन का भी आभार प्रकट किया।