हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने, आज अर्की में भाजपा सरकार पर कई तंज कसे । अर्की में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा , डबल इंजन की भाजपा जनता को मुद्दों से भटका रही है, उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार आई है तब से राज्य में क्या काम हुआ उस पर कोई नेता और मुख्यमंत्री नहीं बोल रहे हैं। संजय दत्त ने कहा कि भाजपा परिवारवाद का आरोप कांग्रेस पर लगाती है, तो अनुराग ठाकुर क्या हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं नाम गिनने जाऊंगा तो लिस्ट बढ़ेगी। भाजपा में 38 एमपी हैं जो एक परिवार से ही संबंधित हैं। फिर किस आधार पर परिवारवाद की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अगर आईना देखेंगे तो शायद अपना असल चेहरा दिखे।
संजय दत्त ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में जगह दी है ऐसे में कांग्रेस लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रही है लेकिन जनता को सरकार से रिपोर्ट कार्ड मांगना चाहिए की उन्होंने अबतक क्या किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार कांग्रेस उठा रही है लेकिन सरकार इस पर चुप है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार खामोश है। बेरोजगारी के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन पिछले दो-तीन सालों में 50 लोग देश मे अपने नौकरी गंवा बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर तो देश में 14 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी और कहां देश का युवा आज दर-दर नौकरी के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई नीति नहीं है, पकोड़े तलने की बात पीएम मोदी करते हैं लेकिन महंगाई में तेल इतना महंगा हो चुका है कि अब पकोड़े तलने भी मुश्किल हैं। संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में हो रहे चारों में कांग्रेस शानदार जीत हासिल करने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत का जिम्मा अब प्रदेश की जनता ने अपने कंधों पर ले लिया है ऐसे में निश्चित तौर पर कांग्रेस इन उपचुनावों में जीत हासिल करने वाली है।