अर्की :- अर्की में वीरवार को हुई भारी बारिश ने जल शक्ति विभाग के फिर से हाथ पांव फुला दिए । बता दें कि बरसात की पहली बारिश से जल शक्ति विभाग की स्कीम बाधित हो गई थी तथा विभाग द्वारा उसे ठीक भी कर दिया गया था । अचानक दूसरी भारी बारिश ने अर्की उपमंडल मुख्यालय के लिए मांझू खड्ड से लगाई गई स्कीम को फिर से तहस-नहस कर दिया था । जिसके चलते जल शक्ति विभाग को फिर से काफी परिश्रम करने के लिए मजबूर कर दिया था तथा लगभग 3 दिन के पश्चात जलस्तर कम होने पर पानी की सप्लाई नियमित रूप से दी गई थी। परंतु वीरवार को दोबारा भारी बारिश होने पर मांझू खड्ड में लगी पानी की स्कीम फिर से बाधित हो गई जिसके चलते विभाग को फिर से कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी । सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग अर्की के के गुप्ता ने बताया कि वीरवार को हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग अर्की की मांझू खड्ड स्थित स्कीम फिर से बाधित हुई है । जिसके कारण लगभग तीन दिन तक अर्की के 2,3,4 वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित होगी । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जैसे ही खड्ड में जल स्तर उतरेगा, पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जायेगी ।
2020-08-21