Made announcements in Arki, but Jairam forgot Arki in cabinet: Rajendra Thakur

मुख्यमंत्री से अर्की के भाजपा नेता ,सड़क की टायरिंग का उद्घाटन करवा कर ,गिरा रहे उनका स्तर : राजेंद्र ठाकुर

अर्की विधानसभा क्षेत्र में  राजनीति गर्माने लग गई है।  कांग्रेस से टिकट  के प्रबल दावेदार राजेंद्र ठाकुर ने अर्की में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर भाजपा पर कई निशाने साधे।  राजेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री अर्की में 13 तारीख को 6 उद्घाटन और कुछ शिलान्यास करने वाले है। जिसमें दिग्गल कॉलेज का भवन, बातल से लादी सडक, लादी से सेवी सड़क, पी. एच. सी भवन दाड़लाघाट तथा खजला घाटी काटल कश्यालू सड़क शामील है। यह सभी   कार्य 2016 में अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह में आरम्भ हुए थे |  भाजपा ने अर्की में कोई विकास के कार्य तो किए नहीं इसलिए वह कांग्रेस के कार्यों पर केवल उद्घाटन पट्टिकाएं लगा कर खुश होना चाहते है। 
कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर  ने भाजपा पर कसे तंज 

जयराम सरकार के सत्ता के आने के  बाद अर्को विधानसभा क्षेत्र की  71 पंचायतों ,तथा एक नगर पंचायत में ,केवल मात्र कुनिहार पुलिस चौकी का ,दर्जा बढ़ाकर पुलिस स्टेशन स्थापित किया  तथा छयोड खड्ड में पुलिस चौकी खोली केवल यह  दो उपलब्धियां  उन्होंने हासिल की हैं ।  गौर तलब बात यह है कि यह दोनों ही मांगे यहाँ की  जनता  ने नहीं की थी।  राजेंद्र ठाकुर ने  भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि अगर इसके अलावा, तीन साल सात महीने में ,एक भी कार्य जो  अर्की की जमीन पर, वर्तमान सरकार की घोषणा, अथवा बजट आवंटन के बाद, पूरा हुआ हो तो मैं, राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हूँ । उन्होंने कहा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री सरल व सीधे स्वभाव के हैं लेकिन अर्को से जो स्थानीय नेता है वह कोई भी विकास कार्य किसी भी विभाग में पूरा नहीं करवा सके । केवल मात्र अर्की में तीन साल सात महीने में 872 कर्मचारियों और अधिकारियों की बदली करवाने  में अपनी योग्यता अवश्य दिखाई है । कुनिहार विकास खण्ड कार्यालय में, तीन वर्ष में पांच बी.डी.ओ. बदलना भी, एक बड़ी उपलब्धि उसमें  में शामिल है। उन्होंने कहा कि   हद तो इस बात की  है  मुख्यमंत्री के स्तर को यहाँ के भाजपा नेताओं ने इतना नीचे गिरा दिया है कि वह अब उनसे काटल करयालू सड़क पर टायरिंग करने का शिलान्यास करवा रहे है | ताकि अर्की से भाजपा प्रत्याशी को वोट मिल सके लेकिन अर्को की जनता यह सब जानती है कि चुनाव सर पर आते ही जो भी मांग होती है उसकी घोषणा हो जाती है। लेकिन जो कभी भी पूरी नहीं होती। 
घोषणाएं जो पूरी नहीं हुई | 

मुख्यमंत्री इससे पूर्व 25 जनवरी 2019 को पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर कुनिहार आए थे यहां उन्होंने कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की थी लेकिन ढाई साल में उस पर कोई अमल नहीं हुआ । वर्तमान सरकार जुमला सरकार बनकर रह गई है तथा इनके अपने ही कार्यकर्ता खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह जी ने अर्की  विधानसभा क्षेत्र को तीन डिग्री कॉलेज तथा 26 स्कूल, 8 पी.एच.सी. व 16 आंगनबाड़ी सहित 2 सिविल हॉस्पिटल दिए हैं जबकि वर्तमान सरकार एक आंगनबाडी भी तीन साल सात महीने में नहीं दे पाई । वहीं इनके केन्द्रीय मंत्री ने अर्की विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले तीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग तारा देवी रोपड वाया कुनिहार, शालाघाट बरोटीवाला तथा सोलन भराडीघाट की घोषणा तीन साल पहले की थी जिसकी आजतक डी.पी.आर. भी नहीं बन पाई है। वहीं पूर्व सरकार में बागा में नई खोली गई पी.एच.सी. को डिनोटीफाई किया गया ।