अर्की में भाजपा नेता, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बुला कर, उनसे घोषणाओं पर घोषणाएं करवाते रहे, लेकिन इन घोषणाओं को ,पूरा भी करवाना है ,शायद यह भूल गए। यह आरोप, अर्की नगर परिषद के अध्यक्ष ,अनुज गुप्ता ने भाजपा पर लगाए। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं पर, तंज कस्ते हुए कहा कि , मुख्यमंत्री अर्की में आ कर ,करोड़ों की घोषणाएं कर गए ,लेकिन अभी तक उनमें से, एक भी घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। जिसकी वजह से ,अर्की वासी अपने आप को, ठगा सा महसूस कर रहे हैं। विकास किस चिड़िया का नाम है ,अर्की वासी यह भी ,अब भूल चुके है। सड़कें टूटी पड़ी है ,स्वास्थ्य सेवाएं , चरमराई हुई है, पानी की व्यवस्था पूर्ण रूप से ,ठीक नहीं है। किसानों के लिए, सब्जी मंडी बनाई गई थी, वह बंद पड़ी हैं।
पर नगर परिषद अध्यक्ष ,अनुज गुप्ता ने तंज कस्ते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार, जुमलों की सरकार है। जो कहते तो ,बहुत कुछ है ,लेकिन ,करते कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अर्की आए थे, जो कई घोषणाएं अर्की को बेहतर बनाने के लिए, कर के गए। भाजपा नेताओं के साथ साथ अर्की की जनता ने भी उनका दिल से धन्यवाद किया ,लेकिन वह बातें ,केवल घोषणाएं ही साबित हो रही है। बच्चों के खेल का मैदान , यहाँ एक ज्वलंत मुद्दा है, भाजपा नेताओं ने यहाँ स्टेडियम बनाने की बात कही थी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ ,बल्कि अर्की नगर परिषद ,अपने बूते पर इस कार्य को कर रही है। वहीँ पॉलिटेक्निक की मांग ,पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि , यही वजह है कि, अर्की नगर की जनता ,कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।