ज़िला अनंदनाग, जम्मू कश्मीर (Anantnag, Jammu lashmir) में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. बीते सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में सेना का असॉल्ड डॉग, ज़ूम (Army Assault Dog Zoom Critically Injured) गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के तांगपावा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया.
दो गोलियां खाने के बाद भी लड़ता रहा Zoom
Twitter
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने सोमवार सुबह आर्मी असॉल्ड डॉग, ज़ूम को उस घर में भेजा जहां आतंकियों के छिपे होने की टिप मिली थी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम के ट्रेन्ड, बहादुर और कमिटेड डॉग है. ज़ूम को आतंकियों को ढूंढ निकालने और उनका खात्मा करने के लिए ट्रेन किया गया है.
सोमवार सुबह ज़ूम को आतंकियों ने दो गोलियां मारी. ज़ख़्मी होने के बाद भी ज़ूम ने अपना मिशन जारी रखा. ज़ूम की मदद से सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.
आतंकियों को पहचाना और उन पर हमला कर दिया
The Telegraph/Representational Image
ज़ूम ने कई ऑपरेशन्स के दौरान वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया है. सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ज़ूम आतंकी ठिकाने में घुसा और आतंकियों को पहचान कर उन पर हमला बोल दिया. आतंकियों ने बेज़ुबान पर गोलियां बरसा दी और ज़ूम को भी दो गोलियां लगी.
अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम को गंभीर चोटें आई लेकिन वो आतंकियों से लोहा लेता रहा. ज़ूम को आर्मी वेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस मुठभेड़ में दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में दो जवान भी घायल हुए हैं.
ट्विटर पर ज़ूम का एक वीडियो भी शेयर किया गया. इस वीडियो में ज़ूम की ट्रेनिंग करते नज़र आ रहा है.