दफ्तरों में करें दिव्यांगों के लिए रैंप का इंतजाम

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि सोलन जिला में विशेष पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत मुस्लिम समुदाय के 729, सिक्ख समुदाय के 213 तथा इसाई समुदाय के 12 बच्चों व महिलाओं को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पूर्वशाला शिक्षा के तहत मुस्लिम समुदाय के 83, सिक्ख समुदाय के 4 तथा इसाई समुदाय के 8 लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की गई। टीकाकरण योजना के अन्तर्गत मुस्लिम समुदाय के 163, सिक्ख समुदाय के 20 तथा इसाई समुदाय के 9 महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य जांच के अन्तर्गत मुस्लिम समुदाय के 216, सिक्ख समुदाय के 65 तथा इसाई समुदाय के 13 महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। बैठक में अवगत करवाया गया योजना में मुस्लिम समुदाय के 1756, सिक्ख समुदाय के 251 तथा ईसाई समदुाय के 06 विद्यार्थियों को मिड-डे-मील दिया गया एवं पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं। बैठक में उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने अवगत करवाया कि जिला में उर्दू भाषा के 14 शिक्षक कार्यरत हैं जबकि नालागढ़ में एक मदरसा भी क्रियाशील है। दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबन्धित कार्यालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सभी कार्यालयों में दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के प्रचार व प्रसार के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में दिव्यांगता पहचान पत्र के लिए 7265 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है।