छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने एक कथित युवक को उदयपुर कांड दोहराने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर कर नूपुर शर्मा के समर्थकों के साथ उदयपुर जैसी वारदात करने की बात कही थी।
छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने एक कथित युवक को उदयपुर कांड दोहराने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर कर नूपुर शर्मा के समर्थकों के साथ उदयपुर जैसी वारदात करने की बात कही थी। युवक की पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी के बाद भी काफी देर तक लोग उसकी पोस्ट को लेकर हंगामा करते रहे।
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया युवक को बचाने का आरोप
वहीं बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर कथित युवक को बचाने का आरोप लगाया है, जिस पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सफाई दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला गिरफ्तार युवक के परिजनों के साथ मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे थे, जिसके बाद इसकी भनक भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू को लगी और वे भी भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। जिस पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ यह जानने के लिए गए थे कि युवक को पुलिस ने किस जुर्म में उठाया है। वहीं भाजपा ने आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, साथ ही ऐसे आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
बक्श 307 ग्रुप में वायरल की थी पोस्ट
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने बक्श 307 ग्रुप में उदयपुर कांड दोहराने की धमकी वाली पोस्ट वायरल की थी। जिसके वायरल होने के बाद तत्काल इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन ने कोतवाली में की, जिसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सफाई
वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सफाई दी। शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया है, वह उनके वार्ड का है। युवक के परिजनों ने उन्हें जानकारी दी थी, जिसके बाद वे मामले की जानकारी लेने गए थे। उदयपुर कांड दोहराने की धमकी देने का मामले सामने आने के बाद उन्होंने खुद टीआई से विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।