मेलबर्न. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नाम तो सुना ही होगा. पिछले महीने टी20 एशिया कप के दौरान उन्होंने आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था. इस कारण टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. लेकिन 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने ठान लिया था कि वह वापसी करेगा और वह भी यागदार. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में उन्हें पहली बार मौका मिला. उन्होंने पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को गोल्डन डक पर आउट किया. उन्होंने दुनिया के नंबर-1 टी20 के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी आउट किया. मैच में समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं. शान मसूद 19 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू किया. अपने दूसरे ओवर में इस युवा गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान को फाइन लेग पर भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया. उन्होंने 12 गेंद पर 4 रन बनाए. इस साल रिजवान 18 पारियों में से 9 में 50 से अधिक रन बना चुके हैं. ऐसे में उनका आउट होना मैच के लिहाज से अहम है.
सिर्फ 13 टी20 मैच खेले
पंजाब के अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले से पहले सिर्फ 13 ही टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 20 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. 12 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8.14 की है. वे ओवरऑल टी20 के 64 मैच में 75 विकेट झटक चुके हैं. 32 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पिछले 3 सीजन से वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. इसी प्रदर्शन के सहारे उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली.
मैच में भारतीय टीम ने बतौर स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दिया है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी नजर रहेगी. वे पिछले वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.