Arshdeep Singh Deepak Chahar: खौफ के वो 11 सेकंड, जब 15 गेंद में आधी टीम निपटा गए अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर

Arshdeep Singh Deepak Chahar: इस मैच से पहले टी-20 में भारत ने सबसे तेज पांच विकेट 31 गेंदों में झटके थे। 2016 में ये कड़वा स्वाद श्रीलंका को चखना पड़ा था। मगर आज नया रिकॉर्ड बन गया, सिर्फ 15 गेंदों में ही साउथ अफ्रीका ने अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए।

अर्शदीप-चाहर के बाद चमके सूर्या, भारत ने साउथ अफ्रीका को कैसे हराया?तिरुवनंतपुरम: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब गितनी के दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट से पहले भारत स्वदेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज खेल रहा है। तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे पहले मैच में अपने पेसर्स ने आग उगला। खासतौर पर अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर। वापसी कर रहे दोनों तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर दिया। मेहमान टीम सिर्फ 9 रन पर ही अपने आधे बल्लेबाज गंवा चुकी थी।

पहले ओवर से शुरू हुआ हमला
चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में उन्होंने नई गेंद से मोर्चा संभाला। बॉल को दोनों तरफ हिलाने की क्षमता रखने वाले चाहर ने इस बार गच्चा देते हुए इन स्विंग डाल दी। शुरुआती 5 आउट स्विंगर के बाद इस वेरिएशन को बावुमा पढ़ ही नहीं पाए। बल्ले और पैड्स के बीच बड़ा बड़ा गैप था और बढ़िया रफ्तार से बॉल स्टंप्स से जा टकराई। बावुमा 4 गेंद में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
दूसरे ओवर में अर्शदीप के तीन विकेट

एशिया कप के बाद अर्शदीप सिंह को आराम दे दिया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऐसी वापसी की उम्मीद तो खुद उन्हें भी नहीं होगी। एक ही ओवर में तीन-तीन विकेट झटक डाले। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इस लेफ्ट आर्म पेसर को दूसरा ओवर दिया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दिया। डिकॉक 4 गेंद में सिर्फ 1 ही रन बना पाए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा लगी। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर राइली रूसो गोल्डन डक हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत केने उनका कैच लपका। अगली ही बॉल पर नए बल्लेबाज डेविड मिलर भी क्लीन बोल्ड हो गए।

दीपक चाहर ने दिया पांचवां झटका

अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चाहर ने तीसरी गेंद पर शिकार किया। शॉर्ट और वाइड बॉल को पॉइंट के ऊपर से कट करने के चक्कर में ट्रिस्टान स्टब्स फंस गए। एक्स्ट्रा बाउंस की वजह से बैट और बॉल का संपर्क नहीं हो पाया। किनारा लेते हुए गेंद हवा में उछली, जिसे थर्ड मैन पर मुस्तैद अर्शदीप सिंह ने सामने की ओर डाइव लगाते हुए कैच कर लिया। दीपक चाहर ने अपने चार ओवर के कोटा में 24 रन देकर 2 विकेट झटके

इन पांच में से तीन विकेट अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी में लिए तो एक विकेट में अहम किरदार निभाया।