अर्शदीप सिंह की ‘हैट्रिक’, हार्दिक-कोहली की विराट पारी; जानें भारत की जीत के 5 हीरो

india vs pakistan: विराट कोहली की आतिशि पारी के कारण भारत जीता. (AP)

india vs pakistan: विराट कोहली की आतिशि पारी के कारण भारत जीता

नई दिल्ली. भारत ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ मुश्किल में फंसी टीम इंडिय़ा को संकट से उबारा, बल्कि जीत भी दिलाई. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली आखिर तक डटे रहे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 गेंद में 113 रन की पार्टनरशिप हुई. भारत की जीत में इस साझेदारी का सबसे अहम रोल रहा. इनके अलावा भी भारत की जीत में कई और किरदारों की अहम भूमिका रही. एक-एक कर आपको जीत के हीरो के बारे में बताते हैं.

अर्शदीप सिंह: भारत की जीत में इस बाएं हाथ के पेसर की अहम भूमिका रही. अपने पहले ही टी20 विश्व कप के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक किया. मतलब पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया. पावरप्ले में ही अर्शदीप ने दोनों को पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

हार्दिक पंड्या: हार्दिक ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में पहले तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. फिर 37 गेंद में 40 रन ठोककर नामुमकिन से दिख रही जीत को हकीकत में तब्दील कर दिया.

विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान ने यह साबित कर दिखाया कि उन्हें क्यों बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है. केएल राहुल के दूसरे ओवर में ही आउट होने के कारण कोहली बल्लेबाजी के लिए जल्दी उतर गए थे. लेकिन, टीम को जिताने के बाद कोहली डग आउट में लौटे. उन्होंने 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की.

आर अश्विन: अश्विन को इस मैच में युजवेंद्र चहल के स्थान पर प्लेइंग-XI में चुना गया. लेकिन, वो गेंद से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 3 ओवर में 23 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. लेकिन, जब बल्लेबाजी की बारी आई तो सारी कसर निकाल दी. अश्विन आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे. तब भारत को 1 रन पर दो रन की दरकार थी. मैच किसी भी तरफ जा सकता था. लेकिन, पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज दबाव में बिखर गए और उन्होंने वाइड फेंक थी. इससे स्कोर बराबर हो गया. अब आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. एक लाख के करीब दर्शकों का शोर. उस पर से भारत-पाकिस्तान मैच का दबाव, लेकिन अश्विन बिखरे नहीं और मिड ऑफ की तऱफ हवा में उठाकर शॉट मारा और इस तरह भारत को जीत दिला दी.

मोहम्मद शमी: शमी की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई और उन्होंने शानदार कमबैक किया. शमी ने मैच में विकेट तो एक ही लिया. लेकिन, मैच के नतीजे पर उस विकेट का गहरा असर पड़ा. क्योंकि उन्होंने अर्धशतक ठोक चुके इफ्तिखार अहमद को आउट किया. शमी ने अपने 4 ओवर में महज 25 रन दिए.