आर्टिस्ट ने AI से किया इन Celebs को ज़िंदा, जीवित होते तो ऐसे दिखते माइकल जैक्सन और ब्रूस ली

Indiatimes

हमारे कई पसंदीदा आर्टिस्ट्स, म्यूज़िशियन्स, अभिनेता, सेलेब्स वक्त से काफ़ी पहले हमें छोड़कर चले गए. ऐसे कई सितारे हैं जिनकी मौत ने दुनियाभर के लोगों को झकझोर दिया. कई बार में मन में ख्याल तो आया ही होगा कि अगर आज वो हमारे बीच होते तो कैसे नज़र आते? दुनियाभर के लोगों के फ़ेवरेट अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट ब्रुस ली (Bruce Lee) आज कैसे दिखते. या फिर किंग ऑफ पॉप माइकस जैक्सन (King of Pop Michael Jackson) किस तरह आज स्टेज पर भावनाएं बिखेर रहे होते. अब इन सब सवालों का जवाब मिल गया है.

तुर्की फ़ोटोग्राफ़र ने किया कमाल

इस्तांबुल, तुर्की (Istanbul, Turkey) के वकील और फ़ोटोग्राफ़र एल्पर यसील्टास (Alper Yesiltas) ने हमारी सोच को हकीकत की शक्ल दी है. Bored Panda के अनुसार लगभग 19 सालों से दुनिया को कैमरे में कैद कर रहे एल्पर ने कुछ ऐसे लोगों को ‘जीवित’ कर दिखाया है जिनकी सालों पहले मौत हो चुकी थी.

AI की मदद से बताया आज मशहूर सेलेब्स ज़िन्दा होते तो कैसे दिखते

एल्पर ने AI यानि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से उन सेलेब्स की जीवंत तस्वीरें बनाई हैं जो असमय ही दुनिया को छोड़कर चले गए. As If Nothing Happened नाम से एल्पर ने एक प्रोजेक्ट बनाया है. एल्पर भी देखना चाहते थे कि मशहूर सेलेब्स आज होते तो कैसे दिखते.

ये रही अविश्वसनीय तस्वीरें

Turkish Artist Alper Yesiltas imagines how famous celebs would look today Bored Panda

 

पृथ्वी की आखिरी Selfie

कुछ दिनों पहले Robot Overloads नामक ने पृथ्वी पर ली गई आखिरी Selfie शेयर की थी. DALL-E AI ने बताया कि पृथ्वी पर आखिरी इंसान कैसे दिखेंगे. ये जवाब न सिर्फ़ चौंकाने वाले थे बल्कि बेहद डरावने थे. DALL-E AI द्वारा जारी की गई तस्वीरों में इंसान युद्ध के बीच भी सेल्फ़ी लेते नज़र आए. इन तस्वीरों में आसमान से बमबारी होती, भयंकर तूफ़ान और जलते शहर दिखे. तस्वीरों में कोई इंसान नज़र नहीं आए और उनकी जगह पर सेल्फ़ी लेते ज़ॉम्बी नज़र आए.