कलाकारों ने ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चामत भडे़च और कोठों में, शिव शक्ति कला मंच ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बारियां और नाल्का में, तथा पर्वतीय कला मंच दाड़वा के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत मांगु और ग्याणा में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।  
कलाकारों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 के बारे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य प्रदेश की जनता की सभी शिकायतों का दूरभाष व पोर्टल के माध्यम से घर बैठ कर समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने बताया कि शिमला स्थित कार्यशील कॉल सेंटर में सोमवार से शनिवार प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक हेल्पलाइन के तहत ई-मेल अथवा सेवा संकल्प पोर्टल द्वारा शिकायतें प्राप्त की जाती है।
कलाकारों ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि नशा, नाश का दूसरा नाम है जो मनुष्य को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है और अंततः मृत्यु के आगोश मे ले लेता है। इसलिए समाज से इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लेना चाहिए।
शिवशक्ति कला मंच कुनिहार कलाकारों ने समूह गीत ”विकास की राह पर क्षतिज की और हिमाचल“ और लघु नाटिका ”गुरु चेला“ के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान चामत भड़ेच गणेश दत, सचिव प्राकश चंद, हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड के उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठों प्रधान जयवंती ठाकुर, उप प्रधान सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत बारियां के प्रधान रंजना, उप प्रधान नेकराम, ग्राम पंचायत नाल्का प्रधान प्रेम चंद, उप प्रधान मस्त राम, वार्ड सदस्य वारियां नीलम गुप्ता, चंद्र कांता, कमला देवी, चमन लाल, वार्ड सदस्य चामत भड़ेच रोशन लाल, अनिता देवी, मोहनी देवी, गीता देवी, वार्ड सदस्य कोठों मोनिका ठाकुर, सुशांत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।