HPSEB में SDO बना मंडी का अरुण ठाकुर, इलाके में ख़ुशी की लहर

जिला के पधर क्षेत्र के मेधावी अरुण ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में बतौर सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। मेधावी छात्र अरुण कुमार के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।अरुण ठाकुर के पिता ज्योति प्रकाश ठाकुर शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता हेम गंगा ठाकुर टीजीटी अध्यापिका है। छोटा भाई अमन ठाकुर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

अरुण ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिम रश्मि पब्लिक स्कूल पधर से पूरी की। जहां से मैट्रिक उतीर्ण करने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से जमा दो की पढ़ाई उतीर्ण की। अरुण ठाकुर ने राजकीय राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। दो बार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) क्वालीफाई किया।

अरुण ने तदोपरांत आईआईटी रोपड़ से एमटेक की पढ़ाई कर रहे है। मेधावी छात्र का चयन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अरुण ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।