खेलने की उम्र में ‘अरुणोदय’ की स्वच्छता के प्रति संजीदगी, राष्ट्रीय सम्मेलन में नन्हा बालक…

हिमाचल का नन्हा बालक ‘अरुणोदय शर्मा’ (Arunodya Sharma) पहाड़ी प्रदेश को लगातार गौरवान्वित महसूस करवा रहा है। केबीसी (KBC) के मंच से बहुमुखी प्रतिभा का धनी अरुणोदय न केवल देश बल्कि विदेश में भी लाखों की पसंद बन गया। भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के साथ अरुणोदय का गहरा रिश्ता बना है।

पूर्व राष्ट्रपति व सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व सीजेआई अरुणोदय।

सुलभ इंटरनेशनल के स्कूल ऑफ एक्शन सोशलॉजी (school of action sociology) द्वारा 2 से 5 अप्रैल तक देश की राजधानी में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन की बतौर मुख्यातिथि देश के पूर्व राष्ट्रपति (Formar President) रामनाथ कोविंद ने अध्यक्षता की, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व सीजेआई (Former CJI of Supreme Court) टीएस ठाकुर भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी (Former VC of Himachal University) एडीएन वाजपेयी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद व देश की नामी हस्तियों ने भारत की स्वच्छता को लेकर विचार प्रकट किए। कमाल देखिए, नन्हें बालक ने देश में स्वच्छता को लेकर अपनी संजीदगी को राष्ट्रीय मंच पर संबोधन के जरिए साझा किया। पूर्व राष्ट्रपति सहित तमाम हस्तियां व सम्मेलन कक्ष में देश के कोने-कोने से पहुंचे प्रतिभागियों ने नन्हें बालक के विचारों पर हैरानी प्रकट की।

  राष्ट्रीय मंच पर संबोधन के दौरान अरुणोदय शर्मा।    

अरुणोदय शर्मा, जहां भी विचार प्रकट करता है, वहां केवल और केवल एक ही जवाब तलाशा जाता है कि कुदरत ने नन्हीं उम्र में अरुणोदय शर्मा को तीव्र बुद्धि की सौगात बख्शी हैै।

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डाॅ. बिंदेश्वर पाठक का नन्हें बालक से एक खास रिश्ता बना है। डाॅ. पाठक देश की उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने स्वच्छता को लेकर एक अनोखी मिसाल पेश की है। राष्ट्रीय सम्मेलन में डाॅ. पाठक को भारत रत्न (Bharat Ratan) से अलंकृत करने का आग्रह भी हुआ।

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस से रूबरू होते अरुणोदय शर्मा।

स्वच्छता के समाज क्षेत्र पर आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल के नन्हें बच्चे की शिरकत कई मायनों में अहम है। बालक बचपन से ही देश उत्थान के बारे में तो सोच ही रहा है, साथ ही इसकी बदौलत पहाड़ी प्रदेश को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित कर रहा हैै, क्योंकि ऐसे सम्मेलन रियल लाइफ में हरेक भारतीय के जीवन में मायने रखते हैं।

खेलने-कूदने की उम्र में अरुणोदय की ऐसे राष्ट्रीय सम्मेलन में मौजूदगी माता-पिता के लिए भी फक्र की बात है। सम्मेलन में अरुणोदय की मां ममता पाॅल शर्मा भी हिस्सा ले रही हैं।

बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया टीएस ठाकुर का ससुराल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नारग में है।