Arvind Kejriwal LIVE: CBI दफ्तर से पहले राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली में कई जगह ट्रैफिक जाम

Arvind Kejriwal CBI News Today: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में CBI के सामने पेश होंगे। सीबीआई ने उन्‍हें एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले से जुड़े मामले में तलब किया है।​

शराब नीति के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के सवालों का सामना कर रहे हैं। रविवार सुबह वह अपने आवास से निकलकर राजघाट पहुंचे। यहां महात्‍मा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्‍ली के तमाम मंत्री मौजूद रहे। केजरीवाल को तलब किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्‍ली में जगह-जगह AAP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। NH-44, जीटी करनाल रोड पर आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया है। सीबीआई मुख्यालय और डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। इन जगहों के आसपास ट्रैफिक पर असर देखने को मिल सकता है। अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ से जुड़ी हर अपडेट यहां देखिए

राजघाट पहुंचे केजरीवाल, बापू को किया नमन

राजघाट पहुंचे केजरीवाल, बापू को किया नमन

सीबीआई ऑफिस पहुंचने से पहले दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल राजघाट गए। वहां महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। कुछ देर में केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश होंगे।

CBI जांच के लिए जाने से पहले क्‍या बोले केजरीवाल

दिल्ली में चौतरफा विकास होने लगा जिसे देश के लोगों ने 75 सालों में नहीं देखा था। दिल्ली को देखकर लोगों का लगा कि भारत का विकास हो सकता है। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो। उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा की अब भारत नहीं रुकेगा। तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा।
अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली में AAP का शक्ति प्रदर्शन

-aap-

अरविंद केजरीवाल को CBI ने तलब किया है। विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज दिल्‍ली में शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है। मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर पार्टी के सभी सांसद, स्‍थानीय विधायक पहुंच चुके हैं। पंजाब सीएम भगवंत मान भी यहां मौजूद हैं। संभव है कि सीबीआई दफ्तर रवाना होने से पहले केजरीवाल मीडिया से बात करें।

कश्‍मीरी गेट पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

केजरीवाल ने सिसोदिया के दस्‍ताने पहन भ्रष्‍टाचार किया: बीजेपी

अरविंद केजरीवाल जी को लगता है कि दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार करने से शायद भ्रष्टाचार पता नहीं चलता। मैंने दस्ताने पहन रखे हैं और मौका-ए-वारदात पर उंगलियों के निशान नहीं छोड़े उससे यह साबित नहीं होता कि मैंने जुर्म नहीं किया। अरविंद केजरीवाल जी आपने मनीष सिसोदिया के दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार किया।
संबित पात्रा, भाजपा नेता

इन्होंने आज मुझे CBI बुलाया है, थोड़ी देर में निकलूंगा, जब कुछ ग़लत किया नहीं तो छिपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं किसी को भी जेल भेज सकते हैं चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना हो। कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

मैं चोर और भ्रष्टाचारी हूं, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं : केजरीवाल

मैं चोर और भ्रष्टाचारी हूं, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। सीबीआई ने मुझे कल बुलाया है, मैं जाऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को टॉर्चर कर, धमकी और थर्ड डिग्री देकर उनसे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हम झूठे सबूत बनाने और कोर्ट में झूठा साक्ष्य पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि अगर केजरीवाल चोर और भ्रष्टाचारी है, तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।

सीबीआई ने बुलाया है, मैं जाऊंगा: केजरीवाल

सीबीआई ने मुझे बुलाया है, मैं जाऊंगा। लोगों को टॉर्चर कर, धमकी और थर्ड डिग्री देकर उनसे केजरीवाल और सिसोदिया का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हम झूठे सबूत बनाने और कोर्ट में झूठा साक्ष्य पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।