सीएम पंजाब ने पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब की आधिकारिक जर्सी जारी की
सोलन 5 अक्टूबर, 2022
राज्य में खेल और युवा सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब (पीएससीसी), आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिज, राजपुरा, चंडीगढ़ के साथ मिलकर “एवेंजर्स कप”, टी 20 ओपन क्रिकेट का आयोजन करेगा। टूर्नामेंट, जिसमें ट्राईसिटी की लगभग 16 टीमें भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान ने आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय में पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब की आधिकारिक जर्सी का लोकार्पण किया। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया विशिष्ट अतिथि थे।
पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब के सीनियर संरक्षक श्री यश पाल शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि कार्यालयों में काम करने के अलावा कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। खेल व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और व्यक्ति को स्वस्थ और आशावादी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद लंबे समय तक क्लब के लिए खेले। उन्होंने सदस्यों, खिलाड़ियों और मेहमानों को पिछले वर्षों में पीएससीसी की उपलब्धियों से अवगत कराया।
अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्यन्स हमेशा राज्य में शैक्षिक सेवाओं के प्रसार के साथ-साथ युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहते हैं और एवेंजर्स कप के लिए ग्रुप का पीएससीसी जर्सी में बड़ा योगदान है। उन्होंने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी क्लब से जुड़े रहेंगे और समय-समय पर क्लब के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करते रहेंगे।