वीप कार्यक्रम के तहत नवविभौर पव्लिक स्कूल सुलगवान के बच्चों ने रैली के माध्यम से वोट डालने के लिए किया जागरूक
स्वीप के तहत नवविभौर पव्लिक स्कूल सुलगवान के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुलगवान से लेकर जाहू तक रैली का आयोजन किया गया। 12 नवम्वर को होने वाले विधानसभा चुनावों में रैली के माध्यम से षत प्रतिषत मतदान करने का आहवान किया गया। मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनसे मतदान का संकल्प अभियान भी चलाया गया। नवविभौर पव्लिक स्कूल सुलगवान के छात्र छात्राओं ने रैली के माध्यम से गांवों का भ््रामण किया और लोगों को मतदान का महत्व समझाया। रैली में बच्चों ने सारा काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो नारे के साथ लोगों को चुनावों में वेट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। नवविभौर पव्लिक स्कूल सुलगवान के प्रधानाचार्य ललित मोहन भी जाहू बस स्टेण्ड पर रैली में उपस्थित बच्चों व अन्य लोगों से आहवान किया कि सभी लोग 12 नवम्वर को अपना मत डालें। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य ललित मोहन षर्मा व स्कूले के अध्यापक भी उपस्थित रहे।