श्रद्धा का नाम लेते ही आफताब को सांप सूघ जाता है, कैदियों से पूछा- तिहाड़ में क्‍या-क्‍या मिलता है?

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्‍याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल में रखा गया है। उसने जेल की कोठरी से बाहर निकल सैर की इजाजत मांगी थी लेकिन सिक्‍योरिटी रिस्‍क को देखते हुए मना कर दिया गया।

‘सुसाइड वॉच’ पर रखा गया है आफताब

आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है। यह पहली बार गिरफ्तार हुए कैदी रखे जाते हैं। आफताब की लगातार निगरानी की जा रही है। जेल सूत्रों के अनुसार ‘सुसाइड वॉच’ पर रखा गया है।

 

  • ...ताकि खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सके आफताब

    …ताकि खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सके आफताब

    जेल स्‍टाफ को सख्‍त हिदायत है कि आफताब के आसपास ऐसी कोई चीज न रहे जिससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सके। सूत्रों के मुताबिक, उसके अनप्रिडिक्टिबल नेचर को देखते हुए ऐहतियातन यह कदम उठाया गया है।

     

  • दो कैदियों के साथ जेल में बंद है आफताब

    दो कैदियों के साथ जेल में बंद है आफताब

    आफताब ने करीब 15 दिन की पुलिस कस्‍टडी में गजब का कम्‍पोजर दिखाया है जिससे जांचकर्ता हैरान हैं। उसे जेल में दो छोटे-मोटे अपराधियों के बीच रखा गया है। उन्‍हें भी आफताब पर नजर रखने का जिम्‍मा मिला है।

     

  • आफताब को कोई ग्‍लानि, पछतावा नहीं

    ‘आफताब को कोई ग्‍लानि, पछतावा नहीं’

    तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि रविवार को आफताब सुबह करीब 6 बजे उठा और नाश्‍ता किया। एक सूत्र ने कहा, ‘जेल स्‍टाफ से बातचीत के दौरान, आफताब ने कोई ग्‍लानि या पछतावा नहीं दिखाया।

  • पहली बार जेल आया हूं, यहां क्‍या-क्‍या मिलता है?

    ‘पहली बार जेल आया हूं, यहां क्‍या-क्‍या मिलता है?’

    आफताब ने अपने साथ बंद दो कैदियों से जेल के बारे में जानकारी ली। सूत्र के अनुसार, ‘उसने उनको बताया कि वह पहली बार जेल आया है और वह जानना चाहता था कि यहां खाना कैसा है, टाइमिंग क्‍या-क्‍या है और बाकी क्‍या सुविधाएं हैं।’

     

  • श्रद्धा की हत्‍या के बारे में पूछने पर चुप हो जाता है आफताब

    श्रद्धा की हत्‍या के बारे में पूछने पर चुप हो जाता है आफताब

    जेल सूत्रों ने बताया कि आफताब अपनी कोठरी से निकलकर वॉक करने जाना चाहता था, मगर रिस्‍क को देखते हुए इजाजत नहीं मिली। आमतौर पर कैदी एक-दूसरे से अपने-अपने केस के बारे में बात करते हैं लेकिन श्रद्धा की हत्‍या के बारे में पूछने पर आफताब चुप रहा।

     

  • पॉलिग्राफ टेस्‍ट में कई सवालों के जवाब नहीं मिले

    पॉलिग्राफ टेस्‍ट में कई सवालों के जवाब नहीं मिले

    आफताब के साथ मौजूद कैदियों से कहा गया है कि वे उसका केस डिस्‍कस न करें। सोमवार को आफताब का पॉलिग्राफ टेस्‍ट जारी रह सकता है। कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। आफताब का नार्को टेस्‍ट भी होना है।

     

  • जेल से बाहर ले जाते वक्‍त बरतनी होगी सावधानी

    जेल से बाहर ले जाते वक्‍त बरतनी होगी सावधानी

    तिहाड़ जेल के अधिकारियों को मिले आदेश के अनुसार, आफताब को 28, 29 नवंबर और 5 दिसंबर को टेस्‍ट की खातिर ले जाया जाएगा। अगर उसे किसी भी वजह से जेल की कोठरी से बाहर निकाला जाता है तो दो जेल कर्मी एस्‍कॉर्ट करेंगे।

  • आफताब का शातिर अंदाज कर रहा हैरान

    आफताब का शातिर अंदाज कर रहा हैरान

    अधिकारियों के अनुसार, पॉलिग्राफ टेस्‍ट के दौरान आफताब को कई बार बुखार आया। टेस्‍ट के दौरान वह बार-बार खांसने लगा, छींका। इस वजह से मशीन पर प्रॉपर रीडिंग्‍स नहीं आ पाईं।