Asha workers played an important role during the Corona period, the government could not implement the announcement of increasing the honorarium: Rakesh Singha

आशा वकर्स ने कोरोना काल में अदा किया महत्वपूर्ण रोल, मानदेय बढ़ाने के एलान को लागू नहीं कर पायी सरकार :राकेश सिंघा

कोरोना के चलते सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली आशा वकर्स के मानदेय बढ़ाने का एलान सरकार ने किया था लेकिन अभी तक बढ़ा हुआ पैसा नहीं मिल पाया है, हालांकि वो ऊंट के मुँह में जीरे समान है, प्रदेश सरकार का कहना है उसमें केंद्र से कुछ राशि आनी शेष है और केंद्र का सबको पता है कितना जल्दी केंद्र से पैसा आता है | माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा ये कोई मांग नहीं है ये तो सरकार अपने ही फैसले पर खरा नहीं उतर पा रही है, इस तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए|

बाग़वानो के साथ आढ़तीयों द्वारा की जा रही ठगी पर भी राकेश सिंघा ने कहा किसी के मेहनत की कमाई खाने वाले पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, सरकार द्वारा SIT का गठन किया गया था वो अच्छा काम कर रही है, पिछले वर्ष 226 करोड़ CIT द्वारा निकाले गए लेकिन निरंतर इस पर काम होना चाहिए ||