तहसील गलोड़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत फाहल के खूंगन गांव में दो परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए। दोनों परिवारों को करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दोनों परिवारों के मकान साथ में थे। ऐसे में दोनों आग की चपेट में आ गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने इसे काबू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते मकान आग की भेंट चढ़ गए। एक परिवार को छह लाख का नुकसान हुआ है, जबकि दूसरे परिवार को चार लाख के करीब नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार खूंगन गांव में सोमवार शाम को अचानक एक घर में आग लग गई। घर से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग आग बुझाने के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। वहीं साथ में लगते दूसरे मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घरों से घड़े और बालटियों में पानी भरकर आग बुझाने का भरसक प्रयत्न किए, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस बारे में ग्राम पंचायत फाहल की प्रधान रीता कुमारी ने बताया कि खूंगन गांव में दो परिवरों के मकान जले हैं। इस अग्निकांड में करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की तरफ से पीडि़त परिवारों को 10-10 हजार की फौरी राहत भी प्रदान की गई है।