नई दिल्ली. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों का मानना है कि निवेशक को हमेशा अपने निवेश लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए. जैसे ही उसका लक्ष्य पूरा हो जाता है तो उसे उस स्टॉक में और ज्यादा रिटर्न के इंतजार में बैठे रहने की बजाय कुछ प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) भी इसी रणनीति को अपनाते हैं. शेयर बाजार में बिग व्हेल के नाम से मशहूर कचोलिया ने अब मल्टीबैगर स्टॉक विष्णु केमिकल्स (Vishnu Chemicals Share) में आंशिक प्रॉफिट बुक किया है. ऐसा वे लगातार तीन तिमाहियों से कर रहे हैं. विष्णु केमिकल्स का स्टॉक एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. वर्ष 2022 में इस शेयर ने 75 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, विष्णु केमिकल्स की अप्रैल-जून 2022 शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 4,03,522 शेयर हैं जो कुल पेड-अप कैपिटल का 3.38 फीसदी है. जनवरी-मार्च तिमाही में कचोलिया के पास 5 लाख शेयर या 4.19 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस तरह इस दिग्गज निवेशक ने कंपनी जून तिमाही में कंपनी के 96,478 शेयर बेचे हैं. विष्णु केमिकल्स से आशीष कचोलिया ने लगातार तीसरी तिमाही में प्रॉफिट बुक किया है.
एक साल से दे रहा है मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले एक साल से विष्णु केमिकल्स का स्टॉक निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे रहा है. वर्ष 2022 की शुरुआत में इस शेयर की कीमत 855 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1,502 रुपये हो चुकी है. इस तरह इस अवधि में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 75 फीसदी की छलांग लगाई है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 600 रुपये थी. अब यह 150 फीसदी बढ़कर 1,502 रुपये हो चुकी है. पिछले पांच सालों में विष्णु केमिकल्स के स्टॉक में 450 फीसदी का उछाल आया है.
पिछले एक महीने से इस शेयर में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. एक महीने में यह करीब 1 फीसदी गिरा है. वहीं पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 2.72 फीसदी की गिरावट आई है. आज यानी 7 जुलाई को भी शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक में गिरावट देखी जा रही है और यह शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,475 रुपये पर कारोबार कर रहा है.