भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाद आशीष नेहरा आज यानी 29 अप्रैल को 44 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, जिसकी वजह उनकी तेज गेंदबाजी ही रही है।
-
1/8
वो 5 स्पेल जब आशीष नेहरा बल्लेबाजों के लिए बने थे काल, अपनी खूंखार गेंदबादी से उड़ाए थे होश
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाद आशीष नेहरा का नाम भारत के दिग्गज गेंदबाजों के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैच जिताए हैं। तो ऐसे में आज नेहरा जी के 44वें जन्मदिन पर हम जानेंगे उनके खास 5 स्पेल्स के बारे में, जिसमें उन्होंने अपना खूंखार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए थे।
-
2/8
इंग्लैंड की उड़ाई थी धज्जियां
आशीष नेहरा का सबसे यादगार स्पेल इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वनडे विश्व कप में रहा है। जब उन्होंने अपने 10 ओवर में महज 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे और 250 रन का बचाव कर रही टीम इंडिया को 82 रन से मैच जितवाया था।
-
3/8
2010 में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट
2010 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच के दौरान आशीष नेहरा ने 40 रन देकर चार विकेट लिए थे।
-
4/8
2005 में फिर लगाई श्रीलंका की शामत
2005 में इंडियन ऑयल कप के फाइनल में आशीष नेहरा ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन देकर 6 बड़े विकेट लिए थे। यह कारनामा उन्होंने कोलंबो (श्रीलंका) में किया था, जोकि इसको और भी ज्यादा खास बनाता है।
-
5/8
श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2003 में श्रीलंका के खिलाफ ही आशीष नेहरा ने अपने स्पेल में 35 रन खर्च करके चार विकेट लिए थे।
-
6/8
कीवी टीम की भी बजाई थी बैंड
भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में आशीष नेहरा ने कीवी टीम के खिलाफ 47 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। गौरतलब है कि यह मैच टीम इंडिया निराशाजनक बल्लेबाजी की वजह से हार गया था।
-
7/8
शानदार रहा इंटरनेशनल करियर
44 वर्षीय आशीष नेहरा ने भारत के लिए अपने करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी20 में 34 विकेट झटके हैं।
-
8/8
आईपीएल में कर रहे हैं गुजरात टाइटंस की कोचिंग
बता दें कि मौजूदा समय में नेहरा जी अब नई नवेली आईपीएल फ्रेजाइजी गुजरात टाइटंस की कोचिंग कर रहे हैं। वह गुजरात के हेड कोच हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था।