गौ सदन आयोग के सदस्य और भाजपा से जुड़े आशीष शर्मा कल शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं
नवनीत बत्ता-गौ सदन आयोग के सदस्य और भाजपा से जुड़े आशीष शर्मा कल शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हमीरपुर में कल इनका महासम्मेलन होने जा रहा है.. आशीष पिछले करीब 2 सालों से सीधे तौर पर राजनीति में जुड़े हुए हैं और लगातार चुनाव लड़ने की बात भी कह रहे हैं यही का कारण है कि उन्होंने पद यात्रा के माध्यम से जनसंपर्क अभियान किया हर घर में जाकर दस्तक दी और अब उन्होंने कल अपना महा संकल्प सम्मेलन रखा है.. सम्मेलन के माध्यम से वह अपनी राजनीतिक शक्ति का एहसास ही भाजपा हाईकमान को करवाना चाहेंगे और इसी के साथ किसी भी स्थिति में चुनाव लड़ने की बात वह बार-बार कहते हैं मतलब इतना तो तय है कि भाजपा के साथ जुड़े हैं ऐसे में अगर पार्टी से टिकट मिलता है तो पार्टी के साथ ही खड़े रहेंगे अन्यथा चुनाव तो लड़ नहीं है ऐसा वह अक्सर कहते हैं.. किसके लिए है आशीष शर्मा चुनौती है एक बड़ा सवाल है और यहां पर आपको बता दें कि भाजपा में सबसे बड़ी चुनौती है इस समय इस समय ठाकुर जगदेव चंद का जो राजनीतिक परिवार हमीरपुर में हैं उनके लिए तो है ही इसी के साथ जो नए लोग भाजपा से राजनीति में अपने लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं जैसे कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा या फिर हमीरपुर में डॉक्टर संजीव शर्मा है इन सब लोगों के लिए आशीष शर्मा जो है वह एक टक्कर बने हुए हैं.. अगर उनकी राजनीतिक पारी की बात करें तो थोड़े ही समय में राजनीतिक रूप से खुद को बहुत सक्रिय उन्होंने हमीरपुर में किया है हालांकि उनका ऐसा नहीं है कि सभी लोग साथ देते हैं भाजपा का ही एक गुड जो है वह उनके विरोध में लगातार खड़ा है लेकिन इस सबके बीच में वह लगातार जनता के बीच में बने हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि आशीष शर्मा अपने इस माह संकल्प रैली के माध्यम से क्या संदेश हाईकमान तक पहुंचाएंगे और इसी के साथ क्या उनको सुमेरपुर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके परिवार का आशीर्वाद मिलता है या नहीं क्योंकि हमीरपुर में राजनीतिक रूप से कोई भी हलचल अगर जिला में होती है तो सबसे बड़ा रोल इसी परिवार का इस समय रहता है..