सूरत. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) की तारीखों का कभी ऐलान हो सकता है. विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक बार फिर गुजरात दौरे पर पहुंच गए हैं. गुजरात के सूरत में शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुजरात सरकार और बीजेपी जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि बीजेपी का रवैया अलग है. गहलोत ने आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र का मुखौटा पहनी हुई है. गांधी के प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं. गुजरात मॉडल सिर्फ दिखावा है.
कांग्रेस पार्टी के सीनियर ऑब्जर्वर के तौर पहुंचे गहलोत ने वहां राजस्थान और गुजरात सरकार की तुलना की. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम 200 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भी भेज रहे हैं. उनमें से 100 लोग विदेश जा चुके हैं. छात्रों के लिए कई तरह की स्कीम चला रहे हैं. हमने एक लाख नौकरियों की घोषणा की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां काले झंडे दिखाने को लेकर मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं जबकि मां भी अपने बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाती है.
गहलोत ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है
गहलोत ने बीजेपी पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के हालत बड़े गंभीर हैं. गुजरात की जनता ने बीजेपी को 27 साल का समय दिया है. लेकिन हालात आपके सामने हैं. उन्होंने गुजरात मंत्रिमंडल के बदलाव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा सीएम तो बदले जाते हैं लेकिन पूरा मंत्रिमंडल बदलने जैसा वाकया पहले कभी नहीं हुआ. गहलोत ने कहा अगर मंत्री काम नहीं कर रहे थे तो उन्हें पहले बदल दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.गहलोत बोले बीजेपी की सोच फासिस्टवादी है
गहलोत ने आरोप लगाया कि गुजरात में बीजेपी के पास खड़े करने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा. इंदिरा गांधी ने अपनी जान तक दे दी लेकिन देश में खालिस्तान नहीं बनने दिया. प्रेसवार्ता में बीजेपी पर पूरी हमलावर होते हुए गहलोत ने कहा कि उसका रवैया फासिस्टवादी सोच का है. बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रेसवार्ता में गहलोत के साथ गुजरात के पूर्व में प्रभारी रहे डॉ. रघु शर्मा समेत गुजरात कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.