हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रि के दौरान अष्टमी पूजन की धूम है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अष्टमी का पूजन किया। झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की व प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए माता के दरबार में पहुंचे।
भारी भीड़ होने के बावजूद श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शन के लिए भेजा गया। श्रद्धालुओं ने आराम से माता के दर्शन व पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
स्थानीय पुजारी नीलम शर्मा ने बताया कि अष्टमी का दिन माता को सर्वप्रिय है और इस दिन माता को कड़ाह प्रसाद का भोग लगता है। जो श्रद्धालु अष्टमी पूजन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं माता पूर्ण करती है।