एशिया कप आज से शुरू होने जा रहा है. 6 देशों के टी20 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) कल एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे.
एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज आज कुछ घंटे बाद होने जा रहा है. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका भिड़ेंगे. 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं. लेकिन इस एशिया कप में टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड शायद ही टूट सकें.
एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने 25 मैच में 1220 रन बनाए हैं. 6 शतक और 3 अर्धश्तक लगाया है. मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो रोहित शर्मा 883 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं. रोहित को यहां तक पहुंचने के लिए 338 रन और बनाने हैं. उन्हें अधिकतम 6 मैच ही खेलने को मिलेगा.
एशिया कप के टी20 और वनडे फॉर्मेट की बात करें सनथ जयसूर्या ने सबसे अधिक 6 शतक लगाए हैं. भारत के विराट कोहली 3 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 शतक लगाने हाेंगे. वे अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. (AFP)
एशिया कप में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. उन्होंने 2012 में वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे. लेकिन मौजूदा एशिया कप टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा. ऐसे में कोई भी बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच पाएगा.
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एशिया कप में सबसे अधिक 33 विकेट लिए हैं. मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 24 विकेट लेकर ओवरऑल 5वें नंबर पर हैं. उन्हें नंबर-1 बनने के लिए 10 विकेट और चाहिए. हालांकि यह भी आसान नहीं रहने वाला.
एशिया कप में एक पारी में सबसे अधिक 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर अजंथा मेंडिस के नाम है. उन्होंने 2008 में वनडे के एक मुकाबले में भारत के खिलाफ ऐसा किया था. इस रिकॉर्ड का भी मौजूदा सीजन में टूटना किसी अन्य गेंदबाज के लिए बेहद कठिन रहेगा.
टीम इंडिया ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. श्रीलंका की टीम 5 बार टाइटल जीतकर दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर वह मौजूदा सीजन का खिताब जीत भी लेती है, तो टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकेगी. पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है.
एशिया कप में सबसे बड़ी 224 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है. उन्होंने 2012 में वनडे के एक मैच में भारत के खिलाफ ऐसा किया था. लेकिन टी20 के मौजूदा टूर्नामेंट में इसे हासिल करना भी बेहद मुश्किल है
एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. उसने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 385 रन बनाए थे. ऐसे में एशिया कप के मौजूदा साीजन में यहां तक कोई टीम नहीं पहुंच सकेगी.
एशिया कप में सिर्फ एक बार कोई टीम 250 से अधिक रन से जीत दर्ज करने में सफल हुई है. टीम इंडिया ने 2008 में ऐसा किया था. उसने हॉन्गकॉन्ग को वनडे एशिया कप में 256 रन से मात दी थी. टीम इंडिया के 374 रन के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम सिर्फ 118 रन ही बना सकी थी.