एशिया कप सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 19.5 ओवर में 174/4 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला, उन्होंने 72(41) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की.
Twitter
आखिरी ओवर में अर्शदीप ने श्रीलंका बल्लेबाजों को आसानी से अंतिम 7 रन नहीं बनाने दिए. आखिरी गेंद तक उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को रोक कर रखा. बावजूद इसके भारत यह मैच अपने नाम नहीं कर सका. इस हार के साथ एशिया कप में भारत के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. अब सबकी नज़र अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के मैच के नतीजे पर होंगी. अफगानिस्तान की जीत भारत का रास्ता खोलेगी.