इमरान खान पर हमले के बाद ट्रेंड करने लगा Asia Cup 2023, भारतीय क्रिकेट फैंस ने रख दी ऐसी मांग

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान को गुरुवार को उनके कंटेनर में हमला किया गया और गोली मार दी गई. एक बंदूकधारी ने इमरान खान को ले जा रहे ट्रक पर भी गोली चला दी, जिससे गोली उनके पैर लगी है, हमलावर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, इमरान पर हमले के बाद एशिया कप 2023 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

हमला तब हुआ जब इमरान खान वजीराबाद में अपने राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के काफिले का नेतृत्व कर रहे थे और राजधानी इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे.

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप का वेन्यू बदला जाए
इमरान खान के हमले के बाद भारत में तनाव पैदा हो गया है और क्रिकेट फैंस एशिया कप 2023 को एक तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर ट्रांसफर करने की मांग की है, जो अगले साल पाकिस्तान में होने वाला है. फैंस भारत सरकार के फैसले का स्वागत भी कर रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया को पाकिस्तान खेलने जाने से रोका गया है.

इर्रिप्लेसेबल कोहली नाम के हैंडल से लिखा, “अब पाकिस्तान में होने वाले एशिया खेलने जाने के बारे में टीम इंडिया को नहीं कहेगा, क्योंकि वह असुरक्षित जगह है. “

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला किया गया है. (Twitter Screengrab)

टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस पाकिस्तान में आतंकी माहौल में टीम को भेजने के पक्ष में नहीं हैं. फैंस का कहना है कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान में हमारे खिलाड़ियों का जाना किसी खतरे से कम नहीं है. इससे पहले बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह भी कह चुके हैं कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा.

सनातन नामक के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “पाकिस्तान सुरक्षित देश नहीं है, अब वहां पर होने वाले एशिया कप को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.”

imran khan5

इमरान खान अस्पताल में भर्ती 
अपने अभियान के हिस्से के रूप में वे सरकार को जल्दी चुनाव कराने के लिए के उद्देश्य से रैली कर रहे हैं. इमरान के सुरक्षित होने की खबर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात घायल हो गए हैं.