Asia Cup: हांगकांग के मुकाबले से पहले विराट कोहली की तैयारी तो देखिए, क्या खत्म कर देंगे शतकों का सूखा

Virat Kohli Work Out: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे आराम के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में अच्छी पारी खेली। अब टीम को हांगकांग से भिड़ना है। उस मैच से पहले विराट जमकर तैयारी कर रहे हैं।

virat kohli asia cup

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर ली है। वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup) के मुकाबले में उतरे। वह अच्छी शुरूआत करने के बाद आउट हो गए हों, लेकिन वह टूर्नामेंट में अगले मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। एक महीने के लंबे ब्रेक से लौट रहे कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली, जिससे भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।

भारत के पूर्व कप्तान ने मंगलवार को अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय विराट कोहली ने दो फोटो शेयर की हैं। विराट पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने नर्वस शुरुआत की थी। पहले ही ओवर में उन्हें जीवनदान मिला, लेकिन इसके बाद 35 रनों की पारी खेली।

उनके बल्ले से नवंबर 2019 के बाद शतक नहीं निकला है। इस साल स्थिति और ज्यादा खराब है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए विराट तीन बार गोल्डन डक हुए थे। भारत टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर वह टेस्ट, वनडे और टी20 में कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे और जिम्बाब्वे दौरे पर वह टीम का हिस्सा नहीं थे। अब एशिया कप में खेल रहे हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी है और फैंस के साथ ही विराट भी पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे।

इस बीच, भारत बुधवार को हांगकांग, जबकि पाकिस्तान शुक्रवार को इसी टीम से भिड़ेगा। भारत के ग्रुप से दो टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी। पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद भारत ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हांगकांग को हराना होगा। हांगकांग की टीम ने एशिय कप क्वालीफायर में लगातार तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट में पहुंचा है।