राहुल एक मैच से IPL में जितना कमाते हैं, उतनी प्राइज मनी मिली एशिया कप के चैंपियन को

नई दिल्ली. श्रीलंका (Sri Lanka) ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. उसने रविवार रात खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराया. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इसका आयोजन किया जाता है. यह टूर्नामेंट का 15वां सीजन था. श्रीलंका ने ओवरऑल छठी बार खिताब जीता. भारत ने सबसे अधिक 7 बार जबकि पाकिस्तान ने 2 बार इसका टाइटल अपने नाम किया है. फाइनल में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी. विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 1.20 करोड़ रुपए मिले. केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2022 में 17 करोड़ रुपए मिले थे.

केएल राहुल को आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले थे. इस तरह से उन्हें हर मैच के लगभग 1.13 करोड़ रुपए मिले. यह राशि लगभग एशिया कप के चैंपियन के बराबर है. इससे टी20 लीग के बढ़ते चलने को समझा जा सकता है. कई खिलाड़ी तो इंटरनेशनल मुकाबलों की जगह टी20 लीग को तरजीह दे रहे हैं. कई बड़े खिलाड़ी आने वाले समय में एक साल में 2 आईपीएल की बात कह चुके हैं. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं.

राहुल ने खेले 15 मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली बार आईपीएल में पिछले सीजन में हिस्सा लिया था. उसने राहुल को कप्तान बनाया और उन्हें 17 करोड़ रुपए में शामिल किया. राहुल सीजन में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बने. टीम प्लेऑफ तक में भी पहुंची थी. राहुल ने 15 मैच में 51 की औसत से 616 रन बनाए थे. 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा था. नाबाद 103 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट 135 का रहा था.

एशिया कप के चैंपियन को मिले इतने करोड़, रनरअप भी अधिक पीछे नहीं, देखें पूरी डिटेल

श्रीलंका ने एशिया कप में हार के साथ शुरुआत की थी. उसे पहले मैच में अफगानिस्तान से 8 विकेट से करारी हार मिली थी. टीम सिर्फ 105 ही रन बना सकी थी. इसके बाद टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर खिताब जीता. एशिया कप की रनरअप पाकिस्तान टीम को लगभग 60 लाख रुपए मिले. फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे को लगभग 4 लाख रुपए और प्लेयर ऑफ द सीरीज वानिंदु हसारंग को 12 लाख रुपए मिले.